The Tecno Tek Privacy Policy

हम अपने वेबसाइट The Tecno Tek कैसी जानकारी साझा करते है या आपको हमारे वेबसाइट पर क्या-क्या मिलेगा या हम आपके डाटा का कैसे उपयोग करते है इन चीजों को आप हमारे Privacy Policy में अच्छे से समझ सकते है। आप इस वेबसाइट पर क्या-क्या नहीं कर सकते और माना करने के बाद उन चीजों को आप करते है तो हमारे पास कौन-कौन से अधिकार है इसकी जानकारी भी आपको Privacy Policy में मिल जाएगी। 

हम कैसी जानकारी साझा करते है। 


हम अपने वेबसाइट The Tecno Tek पर कम्प्यूटर ट्रिक से  रेलेटेड जानकारी हिंदी भाषा में साझा करते है और इसके आलावा हम स्मार्टफोन रिव्यु भी करते है।  

हम कैसी जानकारी को कलेक्ट करते है। 


आपकी कुछ जानकारी को हम कलेक्ट करते है। इस जानकारी का उपयोग हम अपनी वेबसाइट The Tecno Tek को इम्प्रूव करने के लिए करते है जिससे हम आपको जो सेवा देते है उसको और बेहतर बना सके। हम आपके नाम को कलेक्ट करते है जब आप कमेंट करते है। हम आपके ईमेल पता को भी कलेक्ट करते है जब आप कॉन्टेक्ट अस फॉर्म फील करते है। इनके आलावा गूगल एनालिटिक्स का भी उपयोग करते है जिससे हमें ये पता चलता है हमारे वेबसाइट पर कितने यूजर आए। कितने नए यूजर आए कितने पुराने यूजर आए। यूजर कहाँ से आए फेसबुक से या गूगल से या बिंग से ये जानकारी भी हम स्टोर करते है। इनके आलावा यूजर कौन से ब्राउज़र का उपयोग करके हमारे वेबसाइट पर आए या किस देश से आए यह जानकारी भी हम स्टोर करते है। 

हम आपके डाटा का उपयोग कैसे करते है। 


जैसा की मैंने ऊपर में बताया हम आपके नाम को कलेक्ट करते है। जब आप हमारे अलग - अलग पोस्ट पर कमेन्ट करते है तो हमें पता चलता है आप किस प्रकार का पोस्ट पढ़ना ज्यादा पसन्द करते है उसी के अनुसार हम अपने पोस्ट को लिखते है। इसके आलावा गूगल एनालिटिक्स से मिले डाटा का उपयोग करके हमें ये पता चलता है हमारे वेबसाइट पर जितने लोग आए उन में जयादातर लोग किन डिवाइस का उपयोग कर के हमारे वेबसाइट पर आए मोबाइल या कंप्यूटर। इस डाटा का उपयोग हम अपने वेबसाइट के परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए करते है।  

 हम आपके किसी भी प्रकार के डाटा को नहीं बेचते आपके डाटा का उपयोग हम अपने वेबसाइट को इम्प्रूव करने के लिए करते है। 

आप हमारे वेबसाइट पर क्या-क्या नहीं कर सकते और हमारा अधिकार क्या है। 


आप हमारे वेबसाइट में किसी भी प्रकार का स्पैमिंग नहीं कर सकते। किसी के लिए आप गलत सब्द उपयोग नहीं कर सकते है। ऐसे सब्द का उपयोग नहीं कर सकते जिससे किसी का भावना आहत हो। गली गलौज नहीं कर सकते है। ये सभी चीजे कमेंट बॉक्स में होती है कृपया आप ये ना करे। माना करने के बाबजूद भी अगर आप करते है तो हम आपके कमेन्ट को डिलीट कर सकते है इसके आलावा हम आपको ब्लॉक कर सकते है जिससे आप हमारे वेबसाइट को कभी भी एक्सेस नहीं कर सकते और गूगल को रिक्वेस्ट करके आपका ईमेल अकाउंट भी डिलीट करवा सकते है। 

संपर्क करे 

EMAIL - thetecnotek@gmail.com