नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है अंशु कुमार मैं बिहार के एक छोटे से शहर सीतामढ़ी का निवासी हु। मैंने 2017 में अपना B.B.A Complete किया उसके बाद 2018 Digital Marketing की ट्रेंनिंग ली और जनवरी 2019 में एक Job Join किया। जॉब करने में मन नहीं लगा तो मैंने नवंबर 2019 में Job छोड़ दी और The Tecno Tek ब्लॉग शुरू कर दिया। जब 2020 में lockdown लगा था उस बिच मैंने Graphics Design की ट्रेंनिंग ली। 

मैं आपको बता दू The Tecno Tek मेरा पहला ब्लॉग नहीं है। मैंने Digital Marketing की ट्रेंनिंग करते वक्त एक ब्लॉग बनाया था वो मेरा पहला ब्लॉग था पर उस समय मुझे blogging में ज्यादा interest नहीं था जिसकी वजह से मैंने उस domain को renew नहीं करवाया। 

इस ब्लॉग का नाम मैंने The Tecno Tek कैसे रखा। 

आपको The Tecno Tek नाम थोड़ा अटपटा लग रहा होगा क्योकि इसका Spelling गलत है। मैं The Techno Tech नाम का डोमेन लेना चाहता था पर वो Avliable नहीं था और मुझे The Techno Tek नाम का डोमेन Avliable दिखा तो मैंने इसे bye करने के लिए कार्ट में add किया पर पेमेंट नहीं हो पाया और वह डोमेन कार्ट से remove हो गया और दुबारा मैंने The Techno Tech सर्च किया तो मुझे The Tecno Tek डोमेन दिखा और मुझे लगा यह डोमेन The Techno Tek है और मैंने बगैर Spelling चेक किये पेमेंट कर दिया। 

तो The Tecno Tek डोमेन गलती से ख़रीदा गया एक डोमेन है। 

The Tecno Tek Website के बारे में

The Tecno Tek एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर स्मार्टफोन रिव्यु किया जाता है फोन में क्या अच्छा है और क्या बुरा है इसके बारे में भी जानकारी रिव्यु में ही दी जाती है। हम चाहते आप पैसे लगा रहे हो तो आप एक अच्छा फोन खरीदे इसीलिए हम इस वेबसाइट पर फोन डिटेल्स रिव्यु करते है। 

इस वेबसाइट पर हम कंप्यूटर से सम्बन्धित जानकारिया साझा करते है और कंप्यूटर से रिलेटेड टिप्स और ट्रिक्स भी साझा करते है जिससे कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो। 

इस वेबसाइट पर हम लैपटॉप का रिव्यु भी करते है और अलग-अलग कैटेगोरी के यूजर के लिए बताते है कौन सा लैपटॉप उनके लिए बेस्ट रहेगा जैसे :- स्टूडेंट के लिए कौन सा लैपटॉप बेस्ट होगा। ऑफिस वर्क के लिए कौन सा लैपटॉप बेस्ट होगा या गेमर्स के लिए कौन सा लैपटॉप अच्छा होगा। 

The Tecno Tek पर आपको कुछ जरूरी टेक न्यूज़ भी मिलती है जो आपके काम आए। इनके आलावा यहाँ एप्लीकेशन न्यूज़ और एप्लीकेशन का रिव्यु भी किया जाता है। एप्लीकेशन न्यूज़ में आपको कुछ उपयोगी एप्लीकेशन उपदेट्स के बारे में जानकारी दी जाती है और एप्लीकेशन रिव्यु में आपके लिए जो एप्लीकेशन उपयोगी हो सकता है उसका रिव्यु किया जाता है। 


मेरी जानकारी (My Info)

Name :- Anshu Kumar

City :- PATNA
Country :- INDIA
My LinkedIn ID :- Anshu Kumar
My Facebook Page :- Anshu Kuamr
My Instagram ID :- Anshu Kumar
My Twitter ID :- Anshu Kumar

The Tecno Tek Social Media
Facebook Page :- The Tecno Tek
Instagram Id :- The Tecno Tek
Twitter Id :- The Tecno Tek
Linkedin ID :- The Tecno Tek
Email:  contact@thetecnotek.com